देश

हार गया ललित मोदी का बेटा

जयपुर
राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के लिए हुए चुनावों के परिणामों पर सबकी निगाहें थी। चुनाव के परिणाम शुक्रवार को आ गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने जीत हांसिल की है। सीपी जोशी ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को मुकाबले में हराया। सीपी जोशी को कुल 19 वोट मिले तो वहीं रुचिर मोदी को मात्र 14 वोट मिले।
गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस महीने के शुरू में भिलवाड़ा जिला एसोसिएशन के रामलाल शर्मा की याचिका पर हस्तक्षेप करते हुए आरसीए को इस महीने ही क्रिकेट संगठन के चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था। कोर्ट के निर्देश के बाद मोदी कैंप के माने जाने वाले महमूद आब्दी ने दावा किया था कि लोढ़ा कमेटी की सिफरिशों के अनुसार चुनाव होंगे।
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद ललित मोदी को आरसीए प्रेसिडेंट का पद छोड़ना था । लेकिन बाद में उन्होंने इस पद के लिए अपने बेटे रुचिर मोदी को आगे बढ़ाया, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।

Related posts

LAC के कई इलाकों में पीछे हटी चीनी सेना, पैंगोंग झील पर तनाव बरकरार

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो मासूमों की मौत

जन्मभूमि से दूर मस्जिद बनाने को राजी कई मौलाना!