हिसार

मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने किया केस दर्ज

अग्रोहा,
अग्रोहा पुलिस ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में लांधड़ी निवासी रविकांत ने अपने बयान में बताया कि मैं और मेरा परिवार अपने खेतों में ढाणी बनाकर रहते हैं। 20 नवंबर मेरे पिता बलराज अपने खेतों की डोल ठीक कर रहे थे तभी मेरा ताऊ प्रकाश वहां पर आया और आते ही हमें गाली देने लगा और कहां कि डोल को ठीक नहीं करने दूंगा मेरे पिता ने कहा यह डोल काफी पुरानी हो चुकी है और मैं इसे ठीक कर रहा हूं इतना कहते ही ताऊ ने मेरे पिता का गला पकड़ लिया और थप्पड़-मुक्के मारे और मेरे ताऊ ने अपने लडक़े को आवाज देकर वहां बुला लिया। ताऊ का लडक़ा अनिल, अनिल की पत्नी उर्मिला, अनिल का भांजा सोनू उर्फ विकास वासी ढांड अपने हाथों में डंडे लेकर आए और मुझे, मेरे पिता और मेरी मां कृष्णा को बुरी तरह से मारने लगे इतने में पड़ोसियों ने आकर हमकों किसी तरह छुड़वाया। इस दौरान सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल ल जाया गया। अग्रोहा पुलिस ने बताया कि रविकांत की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

लघुसचिवालय में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का किया स्वागत

आदमपुर में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव में से 6 महिलांए, आसपास के गांवों में मिले 5 संक्रमित