हिसार

आदमपुर में केक काटकर मनाया राज्यसभा सांसद का जन्मदिन मनाया

आदमपुर,
आदमपुर के पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में गुरुवार को राज्यसभा सांसद डा.सुभाषचंद्रा का 67वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया। इस दौरान लगाए गए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच कैंप में 432 मरीजों की जांच की गई वहीं भाट बस्ती में टीकाकरण किया गया। संबोधित करते हुए श्रीलक्ष्मी कला मंडल के अध्यक्ष सुभाष भादू ने कहा कि जिस धरती पर डा.चंद्रा जन्मे आज उसी धरती पर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
भाजपा नेता विक्रांत धमीजा और कृष्ण खारिया ने कहा कि राज्यसभा सांसद इलाके में विकास के बेहतर कार्य करवाया रहे हैं। जन्मदिन मनाकर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखें तथा उसका निराकरण किया जाएगा। इस दौरान छात्रा किरण, चंद्रिका, शालू व चंचल ने केक काटा। नागरिक अस्पताल में लगाए गए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच कैंप में डा.द्वारकानाथ, डा.कृष्ण सांखला, डा.एम.के. गर्ग, डा.ज्ञानेंद्र, डा.रविंद्र, डा.रिपनजीत कौर, डा.अनुराधा, डा.सुष्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए 432 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरूक
आदमपुर में क्षेत्र में ऐसे भी सलम एरिया है जहां जागरूकता का अभाव है। ऐसी 4 बस्तियों में विभाग ने बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण किया। जिसमें 5 महिलाओं सहित 35 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 30 बच्चों में से 5 बच्चों का पहली बार टीकाकरण किया। डा.द्वारकानाथ ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे क्षेत्रों का चुनाव करके वहां टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सरपंच सुभाष अग्रवाल, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, सरपंच प्रीतम सिंह, अंतर सिंह ज्याणी, सरपंच राजेंद्र बगला, दीनदयाल गोयल, सूबे सिंह बैनीवाल, हरदेव सोनी, डा.द्वारकानाथ, हरेराम मिश्रा, सरोज बाला, निरंजन बंसल, विनोद काकड़, सतपाल डांगी, सुनील गोयल, अशुतोष गुप्ता, जगत अग्रवाल, पंकज बंसल, अशोक कथूरिया, जतीन गोयल आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

श्रमिकों को मेयर ने अपने हाथों से खाना खिला, बिहार के लिये किया रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवासिंह सांगवान नहीं दे पाए धरना, प्रशासन ने धरना स्थल पर भरवा दिया पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवैध पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस सहित युवक काबू