हिसार

दो माह से वेतन नहीं मिलने से जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार में आउट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी : सुरलिया

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार में लगे कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर विभागीय प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। यूनियन ग्रामीण ब्रांच हिसार के प्रधान सतबीर सिंह सुरलिया ने आज एक बयान जारी कर बताया कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से विभाग में आउट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण उनको बाजार से उधार पर सामान मिलना बंद हो गया है, जिसके चलते उनके लिए अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जल आपूर्ति व मल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने में पक्के कर्मचारियों के साथ-साथ कच्चे कर्मचारी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ब्रांच प्रधान सतबीर सिंह सुरलिया ने बताया कि लॉक डाउन के बीच जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवा रहे कर्मचारियों को अभी तक जीवन सुरक्षा के लिए किट जिसमें मास्क, दस्ताने व सेनेटाइजर भी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी कार्यवाही नहीं कर रहे हेँ। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि आउट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को बकाया दो माह के वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए तथा कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए।

Related posts

छठ महापर्व उत्सव की सभी तैयारियां पूरी : सुजीत कैमरी

सीएम का आदमपुर दौरा का शेड्यूल जानें, 24 को तीन गांवों में है सीएम का दौरा

इंतकाल दर्ज करने में देरी करने वाले पटवारी होंगे सस्पेंड : अभिमन्यु

Jeewan Aadhar Editor Desk