हिसार

साध्वी शक्तिपुरी व महंत एतवार पुरी को सौंपी डेरे की जिम्मेवारी


हिसार,

डेरा बाबा इच्छापुरी गांव मतलोढा के महंत श्री फूलपुरी जी महाराज एवं समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर डेरे की समस्त जिम्मेवारी डेरे के महंत एतवार पुरी व शिष्या साध्वी शक्तिपुरी को संभलवा दी है। महंत फूलपुरी महाराज ने अस्वस्थता के चलते इन दोनों को डेरे की जिम्मेवारी संभलवाने का निर्णय लिया। महंत फूलपुरी जी 28 वर्षों से इस डेरे में महंत है और उन्होंने अपने तप, भजन व शिक्षाओं से आसपास के गांवों का मार्गदर्शन किया।

अस्वस्थता के चलते उन्होंने अपने शिष्य एतवार पुरी व शिष्या साध्वी शक्तिपुरी को डेरे की जिम्मेवारी सौंपने का फैसला किया। एतवार पुरी डेरे में सेवा करते हैं जबकि साध्वी शक्तिपुरी श्रीमद् भागवत कथा वाचक है। महंत फूलपुरी महाराज के इस निर्णय का समस्त ग्रामीणों व डेरे ने स्वागत योग्य बताया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हांसी सब डिपो में हो रहा कर्मचारियों का उत्पीड़न : सोनू मोर

15 माह का बच्चा गिरा बोरवेल में, पुलिस जुटी राहत व बचाव कार्य में, नजीब को बचाने के लिए ग्रामीण जुटे

निगमायुक्त ने दो घंटे सिंगल विंडो पर बैठ जांची कार्यप्रणाली