हिसार

जात—पात की राजनीति करने वाले बाबा साहब के आदर्शों के दुश्मन

आदमपुर,
भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर का 61वां निर्वाण दिवस समरसता दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखवीर डूडी ने कहा कि बाबा साहब ने भारत देश को सही अर्थों में लोकतंत्र देश बनाया। संविधान रचियता बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से ऊंच—नीच, जात—पात और विभिन्न वर्गों के भेद को मिटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ साधने के लिए समाज को जात—पात में बांटे रखना चाहती है, ऐसी पार्टियों, नेताओं और लोगों से सावधान, सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि ऐसे लोग कभी भी बाबा साहब के बताए मार्ग पर कदम नहीं रख सकते। ये लोग संविधान निर्माता के आदर्शों के खिलाफ काम करके उनकी आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम करते है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
निगरानी कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष मुनीश ऐलावादी ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने देश को एक माला में पिरोते हुए दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान की रचना की। बाबा साहब देश को एकसूत्र में बांधने का संदेश देते थे। हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतार कर देश को आगे बढ़ाना है। जात—पात के स्थान पर हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए। छुआछात असभ्यता की निशानी है, इससे हमें बाहर निकलना होगा। आज हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा चर्चित देशों में है। इसका मुख्य कारण भारत का शीर्ष नेतृत्व है। हमारे शीर्ष नेतृत्व में बाबा साहब की शिक्षाओं को अपनाते हुए विश्वशक्ति बनने का प्रयास आरंभ किया। इसके चलते आज पूरी दूनियां के देशों की नजर भारत पर है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाले 10 सालों में भारत विश्वशक्ति के रुप में स्थापित होगा। इस सबका मुख्य कारण बाबा साहब द्वारा दी गई शिक्षाओं को अमल लाना ही है।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि बाबा साहब ने भारत में समानता का अधिकार लागू किया। इसके चलते आज हमारे समाज में ऊंच—नीच का भेदभाव समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर के कारण सही अर्थों में आधुनिक भारत का निर्माण हुआ है। अब हमारा दायित्व बनता है कि हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाकर उनके सपने को साकार करे।
मार्केट कमेटी की वाइस चेयरपर्सन लक्ष्मी देवी व पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला ने कहा कि अंग्रेजों और मुस्लिम शासकों ने भारत को कमजोर करने के लिए समाज में ऊंच—नीच की भावना को फैलाया था, ताकि हम भारतीय आपस में ही उलझे रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश की तरक्की, उन्नति और विकास पर ना लगा सके। इस साजिश में वे काफी हद तक कामयाब भी रहे है, लेकिन अब हमें संभलना होगा। देश की प्रगति के लिए सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। जब हम सब एकसाथ हो जायेंगे तो बाबा साहब का सपना पूरा होगा और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा। इस मौके पर ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष सुभाष धांधल, सुभाष बोस, मयंक धमीजा, पंच सीताराम, खेमचंद, अरविंद्र कुमार, सूबेसिंह, गुलाब, पंकज, मलकीत सिंह, सरोजबाला, बलकेश, राममूर्ति, मोंटी, प्रकाशी, पिंकी आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एन्हासमेंट के खिलाफ सुरजेवाला को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन

आदमपुर के 5 छात्रों ने बनाई सौलर ट्राई-रिक्शा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ईएमआई में 6 माह की छूट देने की मांग