हिसार

ये कैसा स्वच्छ भारत अभियान : उपायुक्त से लेकर सीएम विंडो तक नहीं कर पाया राजली गांव के कीचड़ का उपचार

हिसार,
स्वच्छ भारत अभियान को प्रशासन किस कदर लेता है, इसको राजली गांव की फिरनी में काफी समय से जमा कीचड़ को देखकर समझा जा सकता है। यहां के ग्रामीण सरपंच से लेकर जिला उपायुक्त तक समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। अब सीएम विंडो में शिकायत दायर की है और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि यहां पर भी समाधान नहीं हुआ तो मजबूर होकर उनको ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करनी होगी।
राजली गांव के ग्रामीण एडवोके नवीन राजली, बलजीत, शीशपाल, वजीर, जोगेंद्र आदि ने बताया कि पिछले दिनों राजली-सरसौद सड़क पर गांव की फिरनी वाली गाली के कुछ भाग को ऊंचा उठाया गया था जिसके कारण जांगड़ा चौपाल के सामने जो फिरनी की सड़क है, उस पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके कारण वहां पर सड़क पर पानी एकत्रित होता रहता है और इसमें कूड़ा व मिट्टी मिल गई है और पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इसके कारण वहां से ग्रामीणों का पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल और स्कूटर पर निकलना दुभर हो चुका है। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों व महिलाओं को यहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इसके कारण वहां से निकलने के लिए कीचड़ में पांव रखना हर ग्रामीण की मजबूरी हो चुकी है और क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। एक स्थान से पुलिया भी टूटी हुई है जिसके कारण वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे कई बार सरपंच, बीडीपीओ, जिला पार्षद राजबीर खेदड़ और उपायुक्त तक कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि गली का लेवल जल्दी से जल्दी सही करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से समाधान हो सके और ग्रामीण भी सरकार के स्वस्थ भारत की मुहिम को महसूस कर सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सीएम विंडो के माध्यम से भी मामले का समाधान नहीं निकला तो मजबूरन ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा के तमाम जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को मिलें ‘टैक्स कलेक्टर’ का दर्जा : गोपाल शरण गर्ग

डा.सुभाष चंद्रा : आदमपुर के लौटेंगे पुराने दिन