हिसार,
दिव्यांग जन की शिकायतों का निपटान करने व उनकी समस्याएं सुनने के लिए रैडक्रॉस भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की लगभग 50 शिकायतें आई, जिन पर विचार मंथन किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग एवं दिव्यांग जन आयुक्त श्री दिनेश शास्त्री के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में दिव्यांग जनों की शिकायतें सुनी गई। जिन शिकायतों का मौके पर निपटारा हो सकता था, उनकी निपटारा किया गया जबकि अन्य शिकायतों पर विचार मंथन किया जाएगा ताकि निश्चित समयावधि में इनकी समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 50 शिकायतें आई, जिनमें मुख्य रूप से बैकलॉग पूरा करने, दिव्यागों को बीपीएल में शामिल करने, दिव्यांगों को बसों में न चढ़ाने, मकान उपलब्ध करवाने आदि प्रमुख थीं। इसके अलावा दो दिव्यांग जनों को मौके पर ही बस पास जारी किये गए। उन्होंने कहा कि विभाग एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की शिकायतों को सुनकर उनका निश्चित समयावधि में समाधान करने का प्रयास किया जाता है ताकि किसी दिव्यांगजन को कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर डा. दलबीर सिंह सैनी के अलावा विभाग के सहायक रामसिंह, राकेश धवन, रैडक्रॉस सोसायटी से डिंपल सिंधु, राहुल, विकलांग अधिकार मंच से ऋषिकेश राजली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।