हिसार

कोटा नेशनल कॉन्फ्रेंस में प्राध्यापक राकेश शर्मा को मिला विशेष सम्मान


आदमपुर,

आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक राकेश शर्मा को उनके ब्लड डोनेशन मोटिवेशन व रिसर्च के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए कोटा में 8 से 10 दिसम्बर को हुए इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्युनो-हिमेटोलॉजी (आई.एस.बी.टी.आई.) की 42वीं नैशनल कॉन्फ्रेंस ‘ट्रांसकॉन-2017’ में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। प्राध्यापक राकेश शर्मा ने देश के विभिन्न हिस्सों में सैंकड़ों रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ-साथ हजारों युवाओं को मोटीवेट कर इस अभियान में जोड़ा। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
इसके अलावा रक्तदान से जुड़े बहुत से विषयों पर उनका रिसर्च का कार्य भी सराहा जा रहा है। महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने बहुत से व्याख्यान दिए है। इसके अलावा छात्र मुकुल बांगा की मदद से उन्होंने एक एंड्रायड एप्प हैल्प फोर यू नाम से तैयार की है जिसमें जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता के अनुसार किसी भी गु्रप का ब्लड दिलाने में मदद करेगी। प्राध्यापक शर्मा को आई.एस.बी.टी.आई. के अध्यक्ष डा. युद्धवीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी डा. टी.आर. रैना, ओरगनाइजिंग चेयरपर्सन डा. वी.पी. गुप्ता, नैशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी की असिस्टेंट डायरैक्टर शोभिनी राजन ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर आदमपुर बहुतकनीकी संस्थान के अलावा धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

7 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

संस्थाओं के सहयोग से टैंपरेरी राशन कार्ड की प्रक्रिया में तेजी लाये : निगम आयुक्त अशोक गर्ग

रामपाल और उसके समर्थकों को फिर मिली आजीवन कैद