हिसार

दो चोरों की गिरफ्तारी से सुलझी कई वारदातें

हिसार,
नशा आदमी की जिंदगी को किस कदर खत्म कर रहा है, इसका एक उदाहरण रविवार को देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के फलस्वरुप सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने दो चोरों को काबू कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। दोनों चोरों ने पुलिस पूछताछ में नशे के लिए चोरी करने की बात कबूल की है।
सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने दो चोरों को रेलवे स्टेशन उकलाना से काबू किया। सीआईए हिसार के इंचार्ज निरीक्षक कप्तान सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उकलाना रेलवे स्टेशन पर दो चोर कहीं जाने की फिराक में बैठे है। कप्तान सिहं तुरंत मुख्य सिपाही रामदिया, ईएसआई राजकुमार, ईएचसी सुनील कुमार व सिपाही राजेंद्र सिंह के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और दोनों चोरों को काबू कर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की प​हचान फतेहाबाद के हांसेवाला का अनिल कुमार व राजीव गांधी पार्क के पास स्थित अशोक नगर निवासी संजय उर्फ संजू के रुप में हुई है। पूछताछ में अनिल कुमार बताया ​की मैं पहले भी कई चोरियों में शामिल रहा हूं और 6 नवंबर को जेल से बाहर आया हूं । बाहर आते ही मैंने फिर से चोरियां करनी शुरू कर दी।
अनिल कुमार ने मुख्य रुप से 5 चोरियां कबूल की है। उसने बताया कि मैंने 17/18 दिन पहले संजय व सोमपाल से मिलकर पुराना बस अड्डा बरवाला से एक मोटरसाइकिल चोरी किया था। करीब एक हफ्ते पहले अनाज मंडी फतेहाबाद से एक मोटर साइकिल चोरी किया था। इसी दौरान रेलवे फाटक सिरसा के पास से एक मकान से LED व तीन मोबाइल चोरी किए थे। करीब एक पखवाड़े पहले अनाज मंडी उकलाना से एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें से एक लैपटॉप चोरी किया था तथा एक अन्य दुकान का ताला तोड़ा था। इसी दौरान संजय व बोना के साथ मिलकर उकलाना के एक प्राइवेट स्कूल का ताला तोड़कर एक साउंड सिस्टम, एक पानी का आरओ, 4 नई प्रेस, एक कैमरा व एक पानी का कैंफर चोरी किया था।

वहीं संजय उर्फ संजू ने पूछताछ में बताया कि वह प्राइवेट गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। शराब पीने का आदत के चलते अपने दोस्त अनिल कुमार के संपर्क में आकर चोरी करने की लत पड़ गया। संजय ने एक माह पहले अग्रोहा मोड़ चौक के पास से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा चोरी करने की बात कबूल की। इसके साथ ही पंद्रह दिन पहले अनिल कुमार व सोमपाल से मिलकर पुराना बस अड्डा बरवाला से एक स्पलेंडर मोटर साइकिल चोरी किया था। उकलाना स्कूल की चोरी में भी वह अनिल के साथ था।
दोनों आरोपियों अनिल कुमार व संजय उर्फ संजू पर धारा 457, 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

4 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कालीरावण सिद्धमुख ब्रांच नहर में नहाने उतरे दो दोस्त डूबे, एक का मिला शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर से महिला लापता, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

Jeewan Aadhar Editor Desk