हिसार

सेक्टर-33 की समस्याओं के निदान के लिए, सेक्टर पहुंची हुडा विभाग के अधिकारियों की टीम

सेक्टरवासियों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द समाधान का दिया आश्वासन

आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों को सौंपा 16 सूत्रीय मांग पत्र

हिसार,
सेक्टर-33 में हुडा विभाग के अधिकारियों के साथ आरडब्लूए की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मवीर पानू ने की। एसोसिएशन के सचिव बलविंदर सिंह ने बताया हुडा विभाग की ओर से एस्टेट ऑफिसर प्रितपाल सिंह, डिवीजन-2 एक्शियन पवन वर्मा, एसडीओ धर्मवीर बूरा, जेई नरेंद्र सिंह, बागवानी विभाग से एक्शियन विनय लोहान, जेई हवा सिंह, इलेक्ट्रिकल विभाग से पवन कुमार, एसडीओ शमशेर सिंह व अनूप बूरा के साथ सेक्टर की समस्याओं को लेकर गंभीरता से चिंतन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ की हुडा डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी सेक्टर-33 में पहुंचे। अधिकारियों ने आरडब्लूए के साथ मीटिंग की और सेक्टरवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि सैक्टरवासियों की समस्याओं का समाधान जल्दी ही किया जाएगा। आरडब्लूए की तरफ से 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। सेक्टर की तरफ से उप प्रधान अशोक भुटानी, सचिव बलविंदर सिंह, सह सचिव डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मनोज कुंडू, सतवीर मेहरा, भूतपूर्व सचिव रोहताश, रतन लाल, बलवान फौजी, डॉ. केएस नेहरा, रामकुमार सांगवान, दीपक सोनी, रमेश जांगड़ा, ओमप्रकाश वर्मा, मनोज कुमार, बलजीत सिंह, नवीन तनेजा व अभिमन्यु आदि मौजूद थे।

Related posts

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान

बकरी पालन एवं प्रबंधन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

मल्लापुर के बेटे रोहताश खिलेरी ने फहरा दिया एवरेस्ट पर तिरंगा