धर्म

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—74

बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है, जो इन चारों से कभी दुश्मनी नहीं करता।
1.राजा से दुश्मनी कभी मत करो। आजकल के राजा कौन है? यह सब जितने भी मिनिस्टर हैं, उनसे मेल मिलाप रखोगे तो कोई बाधा नहीं आयेगी, काम में कोई रूकावट नहीं आयेगी।

2. अपने अड़ोसी-पड़ोसी से कभी मत बिगाड़ो, क्योंकि कहावत है घर का दूर— पड़ोसी नेड़े। मुसीबत पडऩे पर सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं।

3. तीसरे डाक्टर से कभी दुश्मनी मत करो, क्योंकि रात को यदि तबीयत खराब हो गई तो उसी के पास जाना है,अत: पास वाले डाक्टर से हमेशा बनाकर रखो।

4. सन्त गुरूजनों से हमेशा आर्शीवाद लो। घर में कोई उत्सव हो उनको अवश्य बुलाओ।

जो व्यक्ति इन चारों को खुश रखता है, उसका जीवन काफी सरलता से व्यतीत होता है। इसके उल्ट इन चारों में से एक से भी यदि शत्रुता है तो जीवन में खलल अवश्य पैदा होगा।

Related posts

सत्यार्थप्रकाश के अंश—54

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—54

Jeewan Aadhar Editor Desk

सत्यार्थप्रकाश के अंश—53