हिसार

डा.हरिओम पंवार का वीररस 19 दिसंबर को बरसेगा हिसार में

हिसार,
वनवासी कल्याण आश्रम की हिसार जिला इकाई की ओर से वन बंधुओं को शिक्षा, चिकित्सा, आवास व संस्कार प्रदान करने हेतु 19 दिसम्बर को सायं 6 बजे मिलेनियम पैलेस, बालसमंद रोड़ पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज सायं सेक्टर 14 में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के जिला अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने दी। उनके साथ प्रांत उपाध्यक्ष रामबाबू सिंगल, संगठन मंत्री जयभगवान, नॉर्थ ईस्ट के संगठन मंत्री संदीप कविशर, कोषाध्यक्ष जगदीश बंसल, जिला सहमंत्री नीरज गुप्ता, मनीश बिंदल, सी.ए. लक्ष्य अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में सांसद दुष्यंत चौटाला उपस्थित होंगे व अध्यक्षता प्रांत संघ चालक मेजर करतार सिंह करेंगे। इनके अलावा इंकम टैक्स हिसार रेंज के चीफ कमीश्रर निरंजन कोलि, इंकम टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त हेमंत गुप्ता, गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर सिंह, भिवानी के डी.ई.टी.सी. मेजर जगजीत सिंह, सह-विभाग चालक प्रो. के.सी. अरोड़ा, हरियाणा किसान आयोग के चेयरमैन डा. रमेश यादव, नगर निगम की मेयर शंकुतला राजलीवाला, स्टे कोप्रेटिव हाऊंसिंग बोर्ड के चेयरमैन जोगीराम सिहाग, वेयर हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्रभ्निवास गोयल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह, कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हर्षमोहन भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। सम्मेलन में डॉ. हरिओम पंवार, पदम्श्री सुनील जोगी, राजेश चेतन व अनिल अग्रवंशी आदि काव्य पाठ करेंगे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
नॉर्थ ईस्ट के संगठन मंत्री संदीप कविशर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 21 हजार केंद्रों व 250 छात्रावासों के जरिये लगभग 11 करोड़ वन वासियों को सेवाएं दी जा रही हैं। संगठन पूर्णत: राष्ट्रीय एकता के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आज गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर सिंह से मुलाकात करके उनसे नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के लिए हर कोर्स में एक-एक सीट रिर्जव रखने का अनुरोध किया जिसे कुलपति से स्वीकार कर लिया। उन्होंने कुलपति की स्वी$कृति को बहुत बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि वन वासियों का सम्बंध महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है लेकिन तब और अब में तीन हजार सालों का गैप आ गया है। उस गैप को भरने व हालात से उभरने के लिए कुछ समय लगेगा। उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के अनेक बच्चे देश भर में तरक्की की राह में अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
सी.ए. छात्रों से की वन वासियों के सम्बंध में चर्चा
नॉर्थ ईस्ट के संगठन मंत्री संदीप कविशर ने पत्रकार वार्ता से पूर्व आश्रम कार्यालय में ही सी.ए. कर रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए वन वासियों के बारे में चर्चा की। उपस्थित छात्रों ने उत्सुकता पूर्वक वन वासियों के बारे में जानकारी ली। उनके रहन-सहन व आजीविका के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि वन वासियों में शिक्षा का अभाव है। संस्था इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। जिला अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि उपस्थित बच्चों में प्रवीन गर्ग, दिनेश सिंगला, नितिका बंसल, बंसीलाल बिंदल, निधि सिंगल, सचिन सचदेवा, अमित वधवा, पवन, तरुण ङ्क्षमत्तल, राहुल गर्ग, गौरव सेठी, नमन कौशिक, अंकित जैन, प्रियंका गर्ग, रेनू जैन, राखी, महक गर्ग, सुरभि, शैफाली, याशिका, करण, महेश आदि शामिल थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

प्रशिक्षण शिविर में महिला प्रतिनिधियों ने ली जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 मई 2019 : जानें शुक्रवार का राशिफल

पुलिस थाने में इंसाफ के लिए दिया धरना, बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल

Jeewan Aadhar Editor Desk