फतेहाबाद

17वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा बना नेशनल चैंपियन

टोहाना (नवल सिंह)
देशभर से पहुची महिला बॉक्सरों के मुकाबलों में हरियाणा की टीम ने बाजी मारते हुए ये साबित कर दिया कि वो जोर अजमाईश के किसी भी खेल में पीछे नहीं है। उड़ीसा राज्य के बहरामपूर में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में हरियाणा की बॉक्सरों ने जमकर अपना मुक्का चलाया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच संजय बॉक्सर ने बताया कि इस 17वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, नागालैंड, केरल सहित अन्य प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में हरियाणा से 10 महिला बॉक्सरों के साथ वो गए थे।

टीम में गजब का उत्साह था। टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रान्ज सहित 8 पदकों पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्राफी, टी—शर्ट व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इन बेटियों ने देश में हरियाणा का मस्तक देशभर में शान से ऊंचा किया है। उन्होंने इस जीत के लिए सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

चौथी छात्रा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख रेलवे स्टेशन पर मांगा पानी और शौचालय

फ्युचर मेकर : राधेश्याम को फतेहाबाद लेकर आई एसआईटी

लघु फिल्म के माध्यम से आमजन को दी जाएगी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी