फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार फतेहाबाद के रतिया पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार की योजना का विस्तार से विवरण दिया।
प्रदेश में स्कूल खोले जाने के सवाल पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोले जाने की कोई योजना नहीं है। 15 जुलाई तक कॉलेज, 15 अगस्त तक सैंकेडरी सकूल और 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल खोले जाने की कोई योजना नहीं है।
अगस्त के बाद ही स्थिति को देखकर फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कॉलेज की फाइनल परीक्षा जुलाई में होगी, बाकी स्मेस्टर में एवरेज बेसिस पर पास किया जाएगा।