हिसार

जस्टिस फॉर गुड़िया :आदमपुर में महिलाओं व बच्चियों ने जलाई दरिंदों की चिता

आदमपुर,
उकलाना में बच्ची के साथ हुए जघन्य कांड का गुस्सा तब फूटा जब हुडा पार्क में महिलाओं व बच्चियों ने दोषियों की चिता जलाकर रोष प्रकट किया। संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य नरषोत्तम मेजर ने कहा कि ऐसे लोग समाज में कलंक है और ऐसे दरिंदों को समाज में नहीं रहने देना चाहिए। आदमपुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ऐसे लोगों की तादाद बढ़ी है। जिससे छोटी बच्चियों और महिलाओं के लिए खतरा है। बेटियां समाज के लिए सांझी है इसलिए समाज के हर युवा का कत्र्तव्य बनता है कि वह ऐसी सोच वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाए। इस मौके पर कंचन बिश्नोई, ओमविष्णु बैनीवाल, निशा, गोमती, प्रवीन, मनीषा, महेंद्र, सुरेश गोदारा, संदीप भादू, मांगेराम गोदारा, अशोक, रमेश, जयपाल, सत्यपाल, सुनील सहित अनेक महिला एवं पुरुष शामिल थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आंधी के बाद आदमपुर में बरसात, मौसम हुआ सुहावना

कोरोना को मात देने वाले आगे आएं, आप का प्लाज्मा किसी की जिंदगी बचा सकता है : राकेश शर्मा

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान