हिसार

मॉक ड्रिल : लाइन में लगे लोग बोले मदारी का तमाशा है

हिसार(एस.कुमार)
पूरे प्रदेश में भूकंप को लेकर आज मॉक ड्रिल की गई। हिसार में पिछले काफी समय से मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां चल रही थी। लेकिन आज जब मॉक ड्रिल शुरू हुई तो लघु सचिवालय में ही काफी खामिया नजर आई।

मॉक ड्रिल का सायरन बजते ही एडीसी आपने कार्यालय से भाग कर बाहर निकले और सबको जल्दी से नीचे जाने का आदेश देते हुए तुरंत खुले मैदान में पहुंचे। वहीं उपायुक्त सायरन बंद होने के बाद अपने कार्यालय से निकले। जबकि एसपी तयशुदा मैदान में 3 से 4 मिनट की देरी से पहुंची।

मॉक ड्रिल का सायरन बजा तो ई—दिशा केंद्र में काफी बड़ी लाइन लगी थी। ई—दिशा केंद्र के कर्मचारी तो सायरन के साथ ही चेयर छोड़कर भाग खड़े हुए—लेकिन लाइन में खड़े लोग टस से मस नहीं हुए। हालांकि ई—दिशा के कर्मचारियों ने उनसे बाहर आने को भी कहा, लेकिन लंबी लाइन में लगे लोगों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने के स्थान पर समय पर काम करवाना ही उचित समझा।

लाइन में लगे लोगों का कहना था कि आपकी मॉक ड्रिल तो मदारी का तमाशा है, यहां लाइन से यदि बाहर निकल गए तो बाद में बारी आने में पूरा दिन निकल जायेगा। जब उनसे कहा ​गया कि ये भूकंप से बचने की तैयारी की मॉक ड्रिल है और आमजन के जीवन से जुड़ी हुई है तो इन लोगों ने कहा कि बस तमाशा है और कुछ नहीं।

लोगों का इस प्रकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना माना जा सकता है, जबकि ये सब आपदा के समय जानमाल के नुकसान से बचने की मॉक ड्रिल थी।
सूत्रों के अनुसार उपायुक्त ने आज की मॉक ड्रिल की पूरी जानकारी सभी विभागों के अधिकारियों से ली है। इस दौरान जो ड्यूटी से अनुपस्थित रहे—उन पर कड़ी कार्रवाई होने की चर्चाएं भी लघुसचिवालय में की जा रही है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर किया शबद-कीर्तन

धर्म परिवर्तन बना बड़ा हथियार, अब 300 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

जनता को ‘मेरा घर भाजपा का घर’ ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान से जोड़ें कार्यकर्ता : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk