फतेहाबाद हिसार

दोस्तों से परेशान युवक ने निगला जहर

हिसार
दोस्तों को दिए गए पैसे वापिस मांगने पर धमकियां मिलने से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीरावस्था में उसे हिसार के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक,भिवानी निवासी विनय फतेहाबाद में एक टेलीकंपनी का कॉलसेंटर चलाता है। उसे फतेहाबाद में 3 लोगों से पैसे लेने थे, लेकिन वे पैसे देने के स्थान पर लगातार उसे धमकियां दे रहे थे।

धमकियों से परेशान विनय आज फतेहाबाद से हिसार की तरफ चला, लेकिन मानसिक रुप से टूट चुके विनय ने हिसार पहुंचने से पहले चौथा मिल के पास जहरीला पदार्थ गटक लिया। जहर का सेवन करने के बाद विनय ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। आनन—फानन में विनय के दोस्त उसे समान्य अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया। बाद में विनय के दोस्तों ने उसे शहर के एक नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया।
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

लाहोरिया चैरिटेबल अस्पताल में स्त्री रोग विभाग का शुभारंभ

‘इतनी कृपा मैयाजी बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…

चौटाला आए.. भाषण भी दिया..लेकिन कार्यकर्ताओं में नहीं दिखा जोश

Jeewan Aadhar Editor Desk