हिसार

कॉलेज से बाइक चुराया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदमपुर,
पुलिस ने चोरी के मोटरसाईकल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोर से 2 बाइक बरामद हुए है। दोनों बाइक आदमपुर से ही चुराए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यसिपाही ओमप्रकाश व अभयसिंह अन्य कर्मचारियों सहित दड़ौली फाटक के पास गश्त कर रहे थे। उन्होंने गांव दडौली की ओर से आ रहे युवक को रूकवाकर उससे मोटरसाईकल के कागज के मांगे तो वह भागने लगा, ले​किन सर्तक पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मोटरसाईकल चोरी की है। बाद में पुलिस उसे थाने में ले आई। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान गांव दड़ौली निवासी हरदीप के रूप में बताई। उसने बताया कि एक मोटरसाईकल गत वर्ष 27 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय से व एक मोटरसाईकल इसी वर्ष 29 मई को तहसील के बाहर से चुराया था। पुलिस ने युवक से दोनों मोटरसाईकल बरामद कर उसे हिसार अदालत में पेश किया,अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सीमा ग्रेवाल ने दी पुरुषों को चुनौती…थाम लिया बस का स्टेरिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना का भय या घटी आस्था : डेरा प्रमुख को इस बार मिली नाममात्र राखियां

डॉक्टर ने घर में रहने को कहा है तो बाहर निकलने से बचें: डॉ. दयानंद