फतेहाबाद

नए साल जश्न के लिए करीब 20 लाख रुपए की बर्बादी खेप लेकर आए थे शातिर युवक

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
दो शातिर युवक फतेहाबाद जिले के युवाओं को बर्बादी की राह पर धकेलने की साजिश से निकले थे, लेकिन रस्ते में ही पुलिस की सर्तक टीम ने दोनों को धर—दबोचा। आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए कीमत का धीमा जहर मिला है, जिसे वे युवाओं की रगों में दौड़ाने वाले थे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सीआईए की एक विशेष टीम भूना के गांव बैजलपुर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सामने से दो युवक गांव की ओर से बाइक पर आते दिखे। पुलिस टीम को देखकर दोनों घबरा गए और बाइक वापिस मोड़ ली। लेकिन सीआईए टीम के एएसआई कुलदीप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बाइक को रूकवा लिया और दोनों युवकों से पूछताछ शुरु कर दी। दोनों की पहचान जींद जिले के गांव हैबलपुर निवासी ​विकास व राहुल के रूप में हुई है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि पूछताछ में भी जब दोनों युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सीआईए टीम ने उनकी तलाशी ली। दोनों के कब्जे से सौ-सौ ग्राम स्मैक के पैकेट बरामद हुए। सीआईए टीम ने इसके बाद दोनों आरोपियों को भूना थाने के सुपुर्द कर दिया, जहां शनिवार देर शाम विकास व राहुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बरामद हुई स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख आंकी जा रही है।जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

पुलिस अब दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ताकि उनसे इस बात का पता लगाया जा सके कि वो दोनों इतनी मात्रा में स्मैक कहां से लेकर आए थे और आगे किस-किस को ये स्मैक डिलीवर करनी थी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

नव नियुक्त उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने संभाला पदभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिस्तोल की नोंक पर 15.58 लाख रुपए की लूट

Jeewan Aadhar Editor Desk

घूंघट को लेकर ससुर और पति ने गली में घसीटकर महिला की पीटा, महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk