फतेहाबाद

SP बोले—पैसे डबल करने वाली कंपनियों के खिलाफ दर्ज करवायें शिकायत, मिलेगा पूरा न्याय

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बेरोजगार युवाओं और लोगों को कमीशन बेस और पैसे डबल करने की स्कीमें देकर करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाली तीन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। SP दीपक सहारण ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन चिटफंड कंपनियों के प्रलोभन वाले खेल से लोगों को सावधान करने की अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा वे सामने आएं और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएं।

SP दीपक सहारण ने बताया कि अभी तक पुलिस को तीन कंपनियों फ्यूचर मेकर, वीडीएसटी और ट्रेडमार्क के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। इन तीनों कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। SP ने बताया कि तीनों एफआईआर में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया है। इन कंपनियों के खिलाफ जांच के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और तीनों कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

SP ने बताया कि ये कंपनियां बेरोजगार युवाओं, छात्रों और लोगों को कमीशन बेस पर कार्य करने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने और कुछ पैसा जमा कर पैसा डबल करने का झांसा देने जैसी गतिविधियां कर रही थी। लोग ऐसी कंपनियों के प्रलोभन में ना आएं और जो लोग प्रलोभन में आकर अपना पैसा इन कंपनियों में फंसा चुके हैं वह पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और गहनता से जांच करते हुए कंपनियों के इस खेल में शामिल हर व्यक्ति को कानून की गिरफ्त में लाया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मक्का की बिजाई के लिए नुमेटिक प्लान्टर को झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला व उपमंडल स्तर की लोक अदालत में न्यायाधीशों ने की मामलों की सुनवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आईएचआईपी पोर्टल पर ऑनलाइन होगा मरीज का रिकॉर्ड : उपायुक्त