फतेहाबाद

दारु के नशे में बाबा ने की थी टीटू की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टोहाना (नवल सिंह)
शहर के डांगरा रोड पर बनी संतोख कॉलोनी में हुए टीटू हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्यारोपी बाबा प्रीतपाल को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते देते हुए सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपी बाबा टोहाना के रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है। इसके बाद सूचना पाते ही टीम को तैयार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 4 मार्च को डांगरा रोड पर बनी संतोख कॉलोनी में टीटू नाम के व्यक्ति के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

शराब के नशे में हुई हत्या
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि मौका-ए-वारदात वाले दिन मृतक व आरोपी बाबा दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। इसी विवाद में गुस्से में आकर बाबा ने एक मोटी लकड़ी के गदा से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे टीटू गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में उपचार के दौरान टीटू की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस हत्यारोपी बाबा की तलाश कर रही थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आढ़ती के पैसे न देने पर पंजाबी कलाकार मनकीरत के पिता की जमीन नीलाम करने के आदेश

हरियाणा में पंचायत चुनाव में होगा नोटा का प्रयोग

फतेहाबाद : 16 साल के नाबालिग ने 10 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, मौके से फरार