हिसार

वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया 94 पौधे लगाने का संकल्प

आदमपुर,
आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने 94 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। ये पौधे युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 16 गांवों में लगाया जांएगे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश का नाम दुनिया में ऊंचा किया तथा कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को सबक सिखाने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक तौर पर मजबूत करने के साथ—साथ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने का काम किया।

भाजपा नेता ने कहा कि वाजपेयी ने किसानों के लिए गरीबों को सस्ता अनाज, किसानों को फसलों के उचित भाव देने का काम किया, वही शहीदों के परिवारों को पट्रोल पम्प, गैस एजेंसियां व आर्थिक मदद देने का काम किया। उन्होंने अपने कार्याकाल में दूरसंचार व सडक़ों का जाल बिछाने का काम भी किया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए अब मोदी सरकार ने भी जनहित में अनेक निर्णय लिए है तथा कालाधन के लिए नोटबंदी लागू की है,ताकि काला धन जब्त हो सके। इस मौके पर मनीष अग्रोहिया, सुभाष बोस, कुलदीप यादव, आनंद, मयंक धमीजा, मलकीत, पंकज, विजेंद्र, सोनू, अजीत, विनोद, कृष्ण, सुभाष, प्रेम, विक्की, आत्माराम, अनिल व शुभम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोरोना महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं का सम्मान हमारा दायित्व : अनिल सैनी

जो जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है: कुमारी सिद्धी

रोडवेज नेता रामसिंह बिश्नोई पर हमले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाही की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk