हिसार

युवक को चाकूओं से गोद कर हमलावर फरार

हिसार,
गांव रावलवास में सोमवार रात 8 बजे एक युवक को संदिग्ध रूप से अज्ञात​ बाइक सवारों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोप है चाकू मारकर घायल करने से पहले बाइक सवारों ने युवक का अपहरण किया और फिर घायल करके उसे सार्वजनिक शौचालय में फैंककर फरार हो गए। घायल को उसके परिजनों से अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
घायल 22 वर्षीय ओम प्रकाश ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। फिर उसे अगवा करके बस अड्डा के पास लेकर चले गए। वहां चाकू से घोंपकर उसे शौचालय में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।
जब होश में आया तो किसी तरह नजदीक के होटल पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों को जानकारी देकर परिजनों के पास फोन करवाया। होटल पहुंचे परिजनों ने घायल ओम प्रकाश को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सक के अनुसार पेट में गहरे जख्म हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

व्यापारियों व शहरवासियों की मांग पर क्रिसमस पर सजेगी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना नियंत्रण के लिए रैडक्रॉस सोसायटी निभाई रही महत्वपूर्ण भूमिका

3 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम