हिसार

विश्वास स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई

हिसार,
अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 7 व 8 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत स्कूल में दो दिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में डॉ. हर्ष मल्हान व डॉ. कविता मल्हान ने कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के दांतों का चैकअप किया और विद्यार्थियों को दांतों की सुरक्षा करने के उपाय व अपनी रोजमर्रा की आदतों में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त हिसार के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. हर्ष भयाना ने भी कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का फिजिकल हेल्थ चेकअप किया और बच्चों की समस्याओं का समाधान किया। यह कार्य स्कूल परिसीमा के अंतर्गत कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए संपन्न किया गया। इसी के साथ स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया और विश्वास एजुकेशन बोर्ड ने समय-समय पर इसी तरह के स्कूल में कैंप लगाने का आश्वासन दिया।

Related posts

आशा वर्करों ने प्रदर्शन करके फूंका डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला

जिला के न्यूनतम स्कोर वाले 20 स्कूलों को जारी किया जाए डिस्प्लेजर नोट : उपायुक्त

दड़ौली के युवक की 9वीं रिपोर्ट आई नेगेटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk