देश

कुलभूषण जाधव के परिवार के अपमान को लेकर सरकार और विपक्ष हुए एक

नई दिल्ली (आरती शर्मा)
पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी पर विपक्ष ने सरकार के बयान पर समर्थन किया है। गुरुवार को इस बदसलूकी पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में PAK को लताड़ लगाई है। पूरे मामले पर भारत का पक्ष रखते हुए सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी के मंगलसूत्र -चूड़ियां उतरवाने वाले वाकये को राज्यसभा में समझाया और उसकी निंदा की।
PAK अफसर बोला- ये मेरी मजबूरी
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां ने उनसे कहा कि जब पाकिस्तानी अफसर उनके मंगलसूत्र और चूड़ियां उतरवा रहा था, तो मैंने उससे कहा कि ये मेरा सुहाग है, इसे मत उतरवाओ। इस पर पाकिस्तानी अफसर ने जवाब में कहा कि ये मेरी मजबूरी है, मैं तो सिर्फ ऑर्डर का पालन कर रहा हूं।
सुषमा की लताड़
विदेश मंत्री ने हर मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि ये खेद का विषय है कि मुलाकात में इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुलाकात को प्रोपेगेंडा बनाया है। जाधव की मां सिर्फ साड़ी पहनती हैं, उनके भी कपड़े भी बदलवा दिए गए। मीडिया को मां और पत्नी के नजदीक आने दिया गया, जो हमारी शर्तों के खिलाफ था।
कुलभूषण जाधव है दबाव में
मुलाकात से लौटने के बाद मां-पत्नी ने बताया कि कुलभूषण दबाव में हैं। कैद करने वालों ने जो उन्हें बोलने के लिए कहा था, जाधव सिर्फ वही बोल रहे थे। पाकिस्तान जाधव की मां-पत्नी के जूतों के साथ कुछ शरारत कर सकता है। इस मीटिंग में सिर्फ मानवाधिकार के नियमों का उल्लंघन ही हुआ है। जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
विपक्ष ने किया सरकार का समर्थन
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जाधव पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे और फर्जी हैं। पाकिस्तान में कोई लोकतंत्र नहीं है, हम पाकिस्तान को अच्छी तरीके से जानते हैं। जाधव की मां-पत्नी के साथ जो भी हुआ है, वो अपमान पूरा देश का है। कांग्रेस के अलावा अन्य सभी पार्टियों ने भी सरकार के बयान का समर्थन दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

डिप्रेशन में टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की

राहुल गांधी को नोटिस, नग्न दलित बच्चों का वीडियो किया था शेयर

संख्याबल नहीं जुटा पाई BJP, येदियुरप्पा ने किया इस्तीफे का ऐलान