हिसार (कुलक्षेष्ठ)
टाउन पार्क के समीप से डाबड़ा चौक तक बने रेलवे ओवरब्रिज के विस्तार के चलते आज सुबह निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट गया। इस दौरान मौके पर किसी मजदूर के नहीं होने के कारण किसी तरह की आपात स्थिति नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेलवे ओवरब्रिज का जो हिस्सा गिरा है, उस हिस्से पर लैंटर हाल ही में भी डाला गया था और शैट्रिंग की हुई थी। आज सुबह एक कार चालक इस शैट्रिंग के एक पोल के साथ जब गाड़ी पार्क करने लगा तो गाड़ी शैट्रिंग के पोल से टकरा गई। पोल हिलने से ऊपर लगा शैट्रिंग का सामान खिसकने लगा। इसका आभास होते ही गाड़ी चालक तुरंत गाड़ी लेेेकर मौके से फरार हो गया और चंद ही मिनटों में उस पोल के साथ लगी सारी शैट्रिंग नीचे गिर गई। पुल का यह निर्माणाधीन हिस्सा टूट कर लटक गया और निर्माण में प्रयोग मैटीरियल नीचे गिर गया।
दूसरी तरफ इस बात का पता चलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को देंगे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे