हिसार

रिश्वतखोर सुपरिंटेंडेंट से विजिलेंस एक दिन में उगलवायेगी कई राज

हिसार,
पल्स इन्वेस्टमेंट कंपनी में फंसे सात लाख रुपये निकलवाने की एवज में महिला से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए उद्योग एवं रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी के सुपरिंटेंडेंट कृष्ण कुमार को विजिलेंस ने अदालत में पेश किया। यहां से आरोपी को एक दिन के रिमांड पर पुलिस ने हासिल किया है। इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी सुपरिंटेंडेंट कृष्ण कुमार से पूछताछ करनी है। उम्मीद है कि और भी पीड़ितों को रुपये दिलवाने की एवज में वसूली की होगी। इसलिए मामले में गहनता से तफ्तीश करेंगे। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी में फंसे रुपये निकलवाने के लिए रिश्वत दी है, वह भी विजिलेंस को मामले की जानकारी दे सकता है। वहीं, आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में निलंबन की गाज गिरना स्वाभाविक हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नवाचार को स्टार्टअप में कैसे परिवर्तित किया जाए : एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर

आदमपुर : 4, 8 व 13 साल के बच्चे सहित 43 लोग मिले संक्रमित

प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ डॉक्टर बीएस दौलता का निधन