हिसार

हिसार की दो बेटियां कॉमनवेल्थ में दम दिखाएंगी , पूजा ढांडा ने गीता फोगाट को हराया

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी पूजा ढांडा और किरण गोदारा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए अप्रैल 2018 में आस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपना स्थान पक्का किया है। शनिवार को लखनऊ में दोनों खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। जहां एक ओर पूजा ढांडा ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की ही सरिता को चित करते हुए कॉमनवेल्थ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की, वहीं सेमीफाइनल में पूजा ढांडा ने फौगाट बहनों के नाम से विख्यात गीता फौगाट को शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। साथ ही फाइनल में सरिता को हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी जगह पक्की की। पूजा ढांडा सिरसा रोड स्थित जीएलएफ कॉम्प्लेक्स में रहती हैं। वह मूलरूप से बुढाना की रहने वाली हैं।

वहीं किरण गोदारा ने यूपी की खिलाड़ी अंशु तोमर को 8-0 से हराया। गोदारा ने सेमीफाइनल में दिल्ली की ज्योति को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद फाइनल में किरण ने हरियाणा की पूजा को 2-1 हराकर कॉमनवेल्थ में अपनी जगह बनाई। इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। किरण गोदारा सेक्टर-15 की रहने वाली हैं और पिछले काफी सालों से महाबीर स्टेडियम में कुश्ती कोच विष्णुदास की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही हैं। वहीं पूजा ढांडा महाबीर स्टेडियम में कोच के पद पर कार्यरत हैं। पूजा ढांडा 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पूजा ढांडा मूल रूप से गांव बुडाना निवासी अजमेर ढांडा की सुपुत्री हैं। उनके पिता पशुपालन विभाग में जीएलएफ में कार्यरत हैं। वहीं दोनों खिलाड़ियों के चयन पर पूर्व जिला खेल अधिकारी सुभाष चंद्र सोनी व खेल निदेशक जगदीप सिंह ने बधाई दी।
पूजा ढांडा की अब तक की महत्वपूर्ण खेल उपलब्धियां
1. सिंगापुर में 2010 में आयोजित यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल
2. 2011 में थाईलैंड में आयोजित कैडट एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल
3. 2011 में हंगरी में आयेाजित वर्ल्ड कैडट रेस्लिंग चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल
4. 2012 में ताश्कंद में आयोजित जूनियर एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल
5. 2013 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल
6. 2014 में सीनियर एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में ब्रांज मेडल
7. 2017 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉनवेल्थ रेस्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

किरण की उपलब्धियां
2012 में जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड
2013 में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक
2015 में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
2016 में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

देश के विकास में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका : बजरंग दास गर्ग

अवैध पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस रखने को आरोपित को भेजा जेल

राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा ने निकाला किसानों की आमदन बढ़ाने का फार्मूला