दुनिया

ईरान की संसद पर बड़ा हमला, 3 बंदूकधारियों ने कई लोगों को बनाया बंधक

तेहरान
ईरान की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। संसद भवन के अंदर से लगातार गोलीबारी की आवाज आ रही हैं। बताया जा रहा है कि तीन बंदूकधारियों ने अंदर घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया है। फायरिंग में कुछ लोगों के हताहत होने की भी खबर है। इसके अलावा तेहरान स्थित इमाम खुमेनिल म्यूजियम में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि ईरानी संसद में हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, जिसमें एक की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। कुछ सांसदों के मुताबिक इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। तस्नीम न्यूज के मुताबिक अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों की ओर से एक हमला को गिरफ्तार करने की भी खबर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया है। हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है।

Related posts

नेपाल और उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2

कोरोना : पैरों से पता चलेगा कोरोना पॉजिटिव मरीज का, दिखे कोरोना वायरस के नए लक्षण

कोरोना से पीड़ित मरीजों वाली इमारत गिरी, 70 लोग दबे