हिसार,
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति लोगों की भागीदारी व जागरूकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2014 में जब अभियान की शुरूआत हुई थी, तब जिला का लिंगानुपात 820 था। अभियान के चौथे वर्ष में प्रति हजार लडक़ों पर लड़कियों की जन्म संख्या 101 की वृद्धि के साथ 921 हो गई है। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान ने अपने कार्यालय में आयोजित जिला एडवाईजरी कमेटी(पीएनडीटी) की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को ओर अधिक गति देकर जिला के लिंगानुपात को 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग जिला पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर लिंग जांच उपरांत अवैध रूप से गर्भपात करवाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है। गत वर्ष में अंतर जिलों व अंतर राज्यों में भी जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। इस मामले में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर अदालत में मजबूत साक्ष्यों के साथ पैरवी की जा रही है, ताकि दोषी को सजा मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला में उपायुक्त निखिल गजराज के मार्गदर्शन में अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। जीवन आधार जनवरी माह की प्रतियोगिता में भाग ले…विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीत सकते है हर माह नकद उपहार के साथ—साथ अन्य कई आकर्षक उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि यदि लड़कियों की जन्म दर में बढ़ोतरी की बात की जाए तो अकेले दिसंबर माह में जिला का लिंगानुपात 976 रहा। इस प्रकार वर्ष 2014 के बाद से बेटी बचाओ-बेटी-बेटी पढाओ अभियान के सफलता स्वरूप इस दिशा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में 1000 लडक़ों पर 820, वर्ष 2015 में 886, वर्ष 2016 में 913 व वर्ष 2017 में 921 लड़कियों ने जन्म लिया।
नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने बताया जिला में इस समय 70 अल्ट्रासांउड केंद्र, 7 एमआरआई, चार सिटी स्कैन व चार आईवीएफ केंद्र कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। यदि किसी भी केंद्र पर नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल लाई जाती है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें इस प्रकार के अवैध कार्य का पता चलता है, तो वह तुरंत संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दे, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाता है और प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि देने का भी प्रावधान है। बैठक में एक नये अल्ट्रासाउंड केंद्र का रजिस्टे्रशन व दो के नवीनीकरण बारे भी विचार विमर्श किया गया। पत्रकारिकता के क्षेत्र में है तो जीवन आधार न्यूज पोर्टल के साथ जुड़े और 72 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ अन्य बेहतरीन स्कीम का लाभ उठाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
बैठक में जिला एडवाईजरी कमेटी की चेयरपर्सन डा. अनिता बंसल, जिला पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. तेजपाल शर्मा सहित पेथोलोजिस्ट डा. ज्योति, सीनियर बाल रोड विशेषज्ञ डा. रविंद्र, श्रीमती शकुंतला गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे