हिसार

विकलांग अधिकार मंच का सम्मेलन आयोजित, यूनिवर्सल आईडी लागू करने को बताया संघर्ष की जीत

हिसार,
विकलांग अधिकार मंच की राजली इकाई का दूसरा सम्मेलन नसीब खान की अध्यक्षता में गांव की चौपाल में आयोजित किया गया। सम्मेलन का संचालन संदीप ने किया।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें प्रदीप चहल को प्रधान, संदीप को सचिव, नसीब खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा रघबीर चाहर, गफूरदीप व जिलेसिंह चहल को सदस्य चुना गया। सम्मेलन में विकलांगों की यूनिवर्सल आईडी लिए फार्म भरे गये इसके लिए 16 जनवरी को फिर से कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ऋषिकेश राजली ने कहा कि सरकार द्वारा यूनिवर्सल आईडी बनाना विकलांगों के संघर्श की बड़ी जीत है। सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विकलांगों को हर मांग के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सम्मेलन में रामफल, कृष्ण, संतोष, प्रमिला, नन्हा, निर्मला, असलम व पूनम सहित अन्य भी उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

छोड दी 300 वर्ष पुरानी परंपरा, वृद्धा का किया दाह संस्कार

बजट युवाओं, महिलाओं व किसानों सहित हर वर्ग का हितैषी : गायत्री

हिसार संघर्ष समिति ने पुलवामा के शहीदों को किया नमन

Jeewan Aadhar Editor Desk