केंद्र में रोजाना लगेगी दोनों वैक्सीन
हिसार,
न्यू ऋषि नगर में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र 30 जरुरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑप्रेशन किये गये। सभी ऑप्रेशन फैक्को प्रणाली द्वारा किये गये।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए व सचिव सुरेन्द्र कुच्छल ने बताया कि इस मौके पर लगभग 100 लोगों की एचबी व रक्त शुगर जांच भी निशुल्क की गई। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिए केंद्र में दोनों वैक्सीन कोविड शील्ड व कोवैक्सीन का कैंप लगाया गया जिसमें 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 130 लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। आने वाले दिनों में रोजाना दोनों वैक्सीन लगाई जाएगी।
इस अवसर पर परिषद की महिला सदस्य रेनू मंगल, मधु गोयल, राज शर्मा, मधु शर्मा, सोनिया महाजन, संगीता टक्कर, शशि गुप्ता, मल्लिका गुप्ता, सुमन कुच्छल, इंदु सिंगला, डॉ. दीपिका गोस्वामी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।