देश

संतोष ने धरा दुर्गा रुप..बदमाश जान बचाकर भागे, पुलिस ने किया सम्मानित

दिल्ली
दिल्ली में 54 वर्ष की एक महिला की बहादुरी ने दो बदमाशों की योजना को विफल कर दिया। महिला बाजार में सामान खरीद रही थी, तभी दो बदमाशों ने महिला की चैन खींचने की कोशिश की। महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और इस वारदात को नाकाम कर दिया। हालांकि बदमाश मौके से भाग निकले।

घटना दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी की है। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे संतोष कुमारी नामक महिला घर लौटते वक्त बाजार से सामान खरीद रही थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और महिला की चैन स्नैच करने लगे। लेकिन महिला ने गजब का साहस दिखाया और बदमाशों का सामना किया।

बाइक चला रहा बदमाश बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा। तभी महिला ने पीछे वाले बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और चैन स्नैच होने से बचा ली। हालांकि महिला का दावा है कि आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ने में मदद नहीं की इसलिए बदमाश फरार हो गए और मौके पर बाइक छोड़ गए।

जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने ये बाइक बुधवार की सुबह ही जगतपुरी इलाके से चुराई थी। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। महिला को बदमाशों का सामना करने का साहस दिखाने के लिए पुलिस की तरफ से सम्मानित किया गया है।

Related posts

Moto X Force पर 22 हजार रुपए की छूट

कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद, जानें चौहान कब खोलेंगे स्कूल

बाल तस्करी मामले में BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से पूछताछ