देश

चारों न्यायाधीशों से मिले दीपक मिश्रा, कल भी मीटिंग संभव

नई दिल्ली,
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के बीच चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। इस मामले को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों न्यायाधीशों से मिले। विवाद खत्म करने को लेकर कल फिर इनलोगों की बैठक हो सकती है।
इससे पहले खुद अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि अभी तक विवाद खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूरी तरह सुलझने की उम्मीद है। दरअसल 12 जनवरी को तब संकट उत्पन्न हो गया था जब चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व में शीर्ष न्यायालय के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना की थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

वेणुगोपाल ने कहा कि हां, मुझे लगता है कि यह अभी सुलझा नहीं है। उम्मीद करते हैं कि दो-तीन दिन के भीतर चीजें पूरी तरह से सुलझ जाएंगा। गतिरोध जारी रहने के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने इस बात पर सहमति जताई कि अभी गतिरोध चल रहा है।
चार न्यायाधीशों या सीजेआई से कोई मुलाकात या किसी तरह की बातचीत करने के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ दिनों में संकट सुलझ जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष चार न्यायाधीशों ने कल काम शुरू कर दिया। अटॉर्नी जनरल ने इस अभूतपूर्व संकट को ”राई का पहाड़ बना देना बताया था।
चारों न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट में मामलों के आवंटन समेत कुछ समस्याएं उठाई और उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो देश के शीर्ष न्यायालय को प्रभावित कर रहे हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तथा उच्चतम न्यायालय की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह से मुलाकात की थी तथा उन्हें आश्वासन दिया था कि संकट जल्द ही सुलझ जाएगा तथा फिर से सद्भावना कायम होगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मराठा आरक्षण आंदोलन : दूसरे प्रदर्शनकारी की मौत, मुंबई में बेस्ट बसों पर पथराव

बड़ा हादसा : दुबई से आया एयर इंडिया का विमान 2 टुकड़ों में टूटा, एक पायलट और 17 यात्रियों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिल्‍ली-NCR को पीएम ने दी बड़ी सौगात, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे किया उद्घाटन