हिसार

कस्सी मारकर घायल करने के आरोप में पति-पत्नी नामजद

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोहब्बतपुर में महिला को कस्सी मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने महिला के जेठ व जेठानी को नामजद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में घायल महिला रेशमा बानो ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 11 बजे वह और उसकी सास खातुनबानो घर पर थे। वह खाना बना रही थी उसी समय उसका जेठ असगर व जेठानी सुदेश बानो आएं और असगर ने उसके सिर पर कस्सी से वार किया व सुदेश ने उसके हाथ पकड़े। कस्सी लगने से वह बेहोश होकर गिर गई। जब उसकी सास ने बचाव में शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को आता देख वे दोनों कस्सी सहित मौके से भाग गए। रेशमा बानो ने बताया कि 20-25 दिन पहले उसके पति ने उसके जेठ असगर को 2500 रुपएं दिए थे जो हमने वापिस मांगे तो उन्होंने हमला किया। पुलिस ने रेशमा बानो की शिकायत पर असगर व सुदेश बानो के खिलाफ धारा 323, 452 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सभी लंबित ऑडिट पैरा को दुरुस्त करवाएं : विनय सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

​पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने सरकार को बताया तानाशाह, हिसार में वकीलों के धरने को दिया समर्थन

सदलपुर में काले हिरण के बच्चे को कुत्तों ने काटा