अंबाला हरियाणा

शिवसेना का ऐलान, हरियाणा में भी सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अंबाला,
शिवसेना ने भी हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना के प्रदेश प्रधान हरकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

हरियाणा के शिवसेना प्रधान हरकेेश शर्मा ने अंबाला छावनी में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी की तैयारियां अभी से शुरू करने का एलान किया। यहां एक बैठक में शिवसेना की अंबाला की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
हरकेश शर्मा ने भाजपा पर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि शिवसेना ने हमेशा भाजपा का साथ दिया, लेकिन उसने शिवसेना को धोखा दिया। शिवसेना अब भाजपा पर विश्‍वास नहीं कर सकती। इससे पहले पार्टी की बैठक में पार्टी की अंबाला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

देर रात पुलिस चौकी के पास हुई फायरिंग, लोगों में दहशत का माहौल

हरियाणा में 8 विधायक बने मंत्री, अनिज विज और भव्य बिश्नोई का क्या हुआ—जानें ​रिपोर्ट

हरियाणा में भाजपा नेताओं के पीछे पड़ा कोरोना, प्रदेश का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव