उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश केडिया ने किया विमोचन
हिसार,
कवि पुष्कर दत्त के काव्य संग्रह ‘पुष्कर के उद्गार’ का आज प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश केडिया ने श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल सिवानी के सभागार में विमोचन किया। विमोचन समारोह में प्रिंसीपल एसएस बल्हारा के अलावा अनेक शिक्षाविद, बुद्धिजीवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रिंसीपल एसएस बल्हारा ने कार्यक्रम का संचालन किया व अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि राकेश केडिया ने कहा कि पुस्तक में जीवन के विभिन्न पहलुओं को बड़ी ही सुंदरता व सरलता के साथ पिरोया गया है। काव्य संग्रह के प्रकाशन से इनका कवि हृदय का उजागर हुआ है। इंजीनियरिंग से सीधे लेखन में जाकर उन्होंने अपनी छिपी हुई प्रतिभा को व्यक्त किया है। उन्होंने पुष्कर दत्त को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि वे भविष्य में भी अपनी लेखनी से इसी प्रकार कविताओं का सृजन करते रहेंगे। पुष्कर दत्त ने लेखन के क्षेत्र में आने के अपने अनुभव को सांझा करते हुए पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग में देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी एवं उद्योगपति राकेश केडिया, स्कूल के प्रिंसीपल एसएस बल्हारा, टेगोर एजुकेशन सोसायटी से सुरेंद्र श्योराण व सुरेंद्र खिचड़, होमसिंह एसडीओ तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। ज्ञात रहे कि पुस्तक के लेखक पुष्कर दत्त नगर योजनाकार कार्यालय में सहायक नगर योजनाकार के पद पर कार्यरत्त हैं। इस अवसर पर मनोहर लाल शर्मा पूर्व सरपंच हरजनपुरा, सीताराम शास्त्री शिक्षाविद्, विजय कुमार ऑनरी रिटायर्ड कैप्टन इंडियन आर्मी, विष्णुदत्त, दिनेश, वेंकटेश, यमन आदि मौजूद रहे।