हिसार,
प्रदेशभर में कई जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। धरतीपुत्रों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। ओलावृष्टि के कारण सरसों और चना दोनों फसलों को नुकसान पहुंचा है।
हिसार जिले में सातरोड के आसपास, असरावां, महलसरा, मोठसरा व कोहली नहर के आसपास ओलावृष्टि हुई। असरावां से लेकर कोहली नहर तक शाम को 6 बजकर 35 मिनट से लेकर 6 बजकर 42 मिनट तक तेज ओलावृष्टि होने के कारण मुख्य सड़क पर सफेद चादर बन गई। इसके बाद यहां तेज बारिश आरंभ हो गई।
वहीं लोहरु क्षेत्र में भी ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। यहां ढिगावा मंडी के आसपास काफी बड़े ओले गिरे। वहीं कैथल, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, झज्जर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने से किसानों को लाभ पहुंचा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे