हिसार

राज्यमंत्री ने किया आदमपुर में लाला गाडूराम गीता विद्या मंदिर का शिलान्यास

आदमपुर (अग्रवाल)
दड़ौली रोड स्थित लाला गाडूराम गीता विद्या मंदिर का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता आर.एस.एस. के जिला संघ चालक सुशील सदलपुरिया ने की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

शिलान्यास के दौरान पूजा—अर्चना करते डा.बनवारी लाल। फोटो अशोक कथूरिया

राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में अच्छे संस्कार व नैतिक शिक्षा का ज्ञान होना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा व अच्छे संस्कारों के अभाव में युवा भटक रहे है जिसके चलते अपराध बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि आगे बढऩे के लिए बुर्जुगों का मान-सम्मान व उनका आशीर्वाद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष साधु-संतों, पीर-पैगंबरों की धरती है, जहां संत कबीरदास, रविदास, भगवान वाल्मिकी, परशुराम, संत नामदेव ने मानव कल्याण के लिए जन्म लिया तथा संत किसी जाति विशेष के लिए नही बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति की भलाई के लिए जगत में आते है। हमें इनके दिखाए रास्ते पर चलना मानव कल्याण के लिए हितकारी होगा। सेवा भारती के प्रदेशाध्यक्ष बालकिशन ने कहा कि देशभर में ऐसे 25,000 स्कूल चलाए जा रहे है। ऐलावादी परिवार द्वारा दी गई 10,200 स्केयर फीट जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने स्कूल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल( फोटो अशोक कथूरिया)

हिंदू शिक्षा समिति चला रही है स्कूल
लाला गाडूराम गीता विद्या मंदिर स्कूल का संचालन हिंदू शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है। मुनीश ऐलावादी ने बताया कि स्कूल मांगेराम सिंगला की देखरेख में चलाया जा रहा है। इस स्कूल में गरीब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल को यहां खोलने का मुख्य उद्देश्य भाट कॉलोनी में रहने वाले आर्थिक रुप से पिछड़े बच्चों को शिक्षित करके उन्हें समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का है।
राज्यमंत्री का स्वागत करते आनंद मोहन ऐलावादी ( फोटो अशोक कथूरिया)

राज्यमंत्री का जोरदार हुआ स्वागत
शिलान्यास समारोह में पहुंचने पर राज्यमंत्री डा.बनवारी लाल का जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी आनंद मोहन की अगुवाई में चंद्रशेखर शर्मा, राजेंद्र भारती, गुलशन खेतरपाल, जेपी पाहवा, मुकेश भुटानी, संतलाल ऐलावादी, महेंद्र मित्तल, शिव कुमार सिंगला, रामकिशन मक्कड़, बलदेव ऐलावादी, प्रमोद आर्य, गुरुप्रीत, डिंपल ऐलावादी, सरोज बाला ने पुष्पमाला और पितांबर भेंट करके राज्यमंत्री का अभिवादन किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

गुरुद्वारा गोबिंद नगर में अखंड पाठ का भोग, शब्द कीर्तन 8 को

आबियाना वसूली को लेकर नायब तहसीलदार ने ली बैठक

पूर्व छात्रों ने सांझा किये अपने अनुभव आदमपुर बहुतकनीकी एलुमनी मीट में