हिसार

कोरोना से मुक्ति के लिए लांधड़ी में चलायमान हवन आयोजित

ग्रामीणों ने गली-गली में जाकर हवन की धूनी से किया सुंगधित वातावरण

हिसार,
नजदीकी गांव लांधड़ी के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी के वायरस से बचाव के लिए गली-गली में घूमकर हवन की धूनी से वातावरण सुंगधित किया। कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी सुशील ने बताया कि शिव मंदिर से शुरू होकर चलायमान हवन प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए हनुमान मंदिर तथा जम्भेश्वर मंदिर गली के आगे से विभिन्न मोहल्ला होकर शिव मंदिर में वापसी पहुंचे।
अनिल कुमार ने कहा कि हवन के दौरान गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की आहुति से पूरा गांव गुंजायमान रहा। कोरोना संक्रमण के समूल नाश और इस महामारी से मानवता की रक्षा के लिए, वातावरण में शुद्घता-पवित्रता के लिए यह यज्ञ किया गया। इस एक दिवसीय गायत्री महायज्ञ में गांव के हजारों परिवारो ने अपनी सहभागिता दी। इस दौरान मौके पर मंगतराम, हनुमान, अश्वनी, सुरेन्द्र, शिवकुमार, प्रदीप, अनिल कुमार, सुभाष चन्द्र, इंदर सिंह, सुशील कुमार, कपिल, रवि, अशोक, प्रदीप, योगेश, राजेंद्र, अनिल कुमार, अंग्रेज, अजय, दलीप, छोटू, बबलू, भालसिंह, संदीप कुमार, शिवम, संजीव, अनमोल, गौपुत्र सेना अग्रोहा के अध्यक्ष प्रमोद स्वामी, संगठन मंत्री लोकराज, सुनील क्रांतिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

इनेलो और बसपा का गठबंधन मौकापरस्त, दोनों को नकार चुकी है जनता : तंवर

हेमामालनी को पछाड़ कर रानी ने मारी बाजी, आदमपुर की बीनू ने बिखेरा अपना जादू

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 3 संक्रमित की हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk