हिसार

कराटे पदक विजेताओं का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

आदमपुर (अग्रवाल)
उत्तराखंड के हरिद्वार में सम्पन्न हुई पहली ओपन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में आदमपुर क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। यहां पहुंचने पर आइडियल इंडिया पब्लिक स्कूल, ढाणी लाखपुल में शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा एवं गांव सीसवाल के राजीव गांधी सेवा सदन में ग्राम पंचायत व भारत विकास परिषद द्वारा फूलमालाओं व मिठाइयां बांटकर स्वागत किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

कोच मंदीप पंवार व रजनीश ने बताया कि तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में देशभर से हजारों बच्चों ने भाग लिया। हरियाणा से करीब 60 बच्चे गए जिनमे से हिमांशु, रंजना, आंचल, दीक्षांत, मोहित भादू, सुमित, अजय, कुलदीप, नरेंद्र और नीरज ने स्वर्ण, नवीन और आशीष ने रजत जबकि जेम्स, आर्यन, अंकित और मुकेश ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

सम्मान समारोह में पहुंचे ढाणी सीसवाल के सरपंच डॉ जगदीश राय सैनी, भारत विकास परिषद के देवीलाल सावंक, सुरेश भादू, पंच दलीप बैनीवाल, आइडियल इंडिया पब्लिक स्कूल के निदेशक नरषोतम मेजर, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के निदेशक सुनील शर्मा ने कोच और खिलाडिय़ों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और नकद इनाम देकर हौंसला बढ़ाया।

इस अवसर पर कमलेश सैनी, हेतराम सांवक, सतपाल राहड़, सुरेन्द्र भुटानी, सुमन सैनी, उग्रसेन पंवार, बस्तीराम गोदारा, सुरजीत बैनीवाल, सुभाष लटियाल, पृथ्वी, राजाराम बिड़ासरा, विनोद भादू, अनिल चोयल, रामदुलारी, मीरा व रेखा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सत्संग मानव के अच्छे चरित्र का शोरूम : साध्वी शक्तिपुरी

दड़ौली रोड पर हुआ सड़क हादसा..दो युवक गंभीर रुप से घायल

वायदाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का 24 घंटे का धरना 12 अप्रैल को : नैन