स्कूल न्यूज

रेंज स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता में गुरु जम्भेश्वर स्कूल के विद्यार्थी अव्वल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के गुरु जम्भेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिसार गुजवि में यातायात पुलिस की ओर से आयोजित रेंज स्तरीय सडक़ सुरक्षा परीक्षा के लेवल-3 में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विजेता टीम में शामिल छात्रा पूजा ईशरवाल, रेणु व ज्योति का स्कूल पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत व सम्मानित किया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्राचार्य रणबीर सिंह डारा ने बताया कि पहले खंड स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक लेवल-3 में आदमपुर के गुरु जम्भेश्वर स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर रेंज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई थी।

पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 70 हजार 900 रुपए तक की मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

बुधवार को जहां कई जिलों के स्कूलों की टीम को पछाड़ते हुए आदमपुर के विद्यार्थियों ने हिसार जिले का प्रतिनिधत्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। अब विजेता टीम जनवरी के अंतिम सप्ताह में अंबाला में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भाग लेगी। विजेता टीम को आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, ए.एस.आई. साहबराम व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में आदमपुर कन्या विद्यालय की छात्राएं अव्वल

रक्षाबंधन पर भाईयों को हेलमेट देकर स्वरक्षा को प्रेरित करें – पपेन्द्र ज्याणी

बास्केट बाल में प्रज्ञा और विवेक सदन ने मारी बाजी