गुरुग्राम,
तीसरी बेटी पैदा होने से परेशान एक महिला ने अपनी एक महीने की नवजात बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। हादसा राजेंद्रा पार्क थाना अंतर्गत गांव चंदू में हुआ। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मृतका महिला के पिता की शिकायत पर उसके खिलाफ मासूम की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका महिला के पिता सिकंदरपुर बढ़ा निवासी जगदीश यादव ने बयान दिया है। जगदीश ने बताया कि उनकी बेटी बाला की शादी 27 फरवरी 2009 को गांव चंदू निवासी मनमोहन उर्फ मोनू से हुई थी। मनमोहन गांव में ही सब्जी की दुकान चलाता है। शादी के बाद बाला को लगातार तीन बेटियां पैदा हुईं। करीब एक महीने पहले तीसरी बेटी पैदा हुई।
जगदीश ने बताया कि तीसरी बेटी के पैदा होने के बाद से उनकी बेटी तनाव में रहने लगी। गुरुवार सुबह बाला के ससुर बालकिशन ने कॉल कर सूचना दी कि बाला ने एक महीने की बच्ची की गला घोंटकर हत्या के बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक आत्महत्या कर ली।
राजेंद्रा पार्क थाना एसएचओ भी टीम के साथ मौके पर गए। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। राजेंद्रा पार्क थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अजयबीर ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे