हरियाणा

अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा या कोई अन्य सीएम बना तो करुंगा स्वागत—अभय चौटाला

चंडीगढ़,
अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार कि अनदेखी का शिकार जो लोग हो रहे हैं, उनके खिलाफ एक दिसंबर से अधिकार यात्रा शुरू की जाएगी। जो कि कुरुक्षेत्र से शुरु होगी। इसमें एसवाईएल के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें दुर्योधन और जयचंद का नाम दिया गया जो उनके लिए काफी पीड़ादायक है।

कांग्रेस का षड़यंत्र था कि पार्टी बिखर जाए, लेकिन मुझ पर जो अारोप लगे वो गलत हैं। मेरा किसी से कोई वैर नहीं है। जब तक पिता और भाई जेल से नहीं लौटते सक्रिय राजनीति मेरी मजबूरी है। अभय बोले की उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई लेकिन मुझ पर अारोप लगे कि मैंने कार्यकर्ताओं को जलील किया है। अभय चौटाला ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी सीएम बनने की बात नहीं कही और न ही कभी खुद के नारे लगवाए। सीएम उम्मीदवार कौन होगा ये सिर्फ अोमप्रकाश चौटाला ही तय करेंगे।

अभय चौटाला ने बिना नाम लिए कहा कि वे अजय से ज्यादा सक्रिय हरियाणा में हैं। अभय बोले कि उन्होंने नकारात्मक समय में भी चुनाव लड़ा। एेलानाबाद का उप चुनाव उस समय लड़ा जब उन्हें राजसभा में भेजा जाना था। कांग्रेस की सरकार को बने 2 महीने ही होने के बावजूद ये चुनाव उन्होंने जीता। अभय ने कहा कि ओपी चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने के बाद और मोदी लहर के बावजूद भी मैंने चुनाव लड़़ा।

अभय बोले की उनका किसी के साथ कोई पेंच नहीं फंसा यदि होता तो 20 साल पहले ही निपटारा हो गया होता। नेता प्रतिपक्ष ये भी बोले कि अगर कल को अोपी चौटाला अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा या अन्य किसी और को सीएम बनाएंगे तो वो फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करेंगे। अभय ने ये भी साफ किया कि उन्हें पार्टी में चल रही अांतरिक कलह की मुख्य वजह का पता नहीं है और एेसा में सुलह किस बात पर की जाए। अभय ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं और विरोधियों की गोद में खेल रहे हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के कारनामों के चलते सीबीएससी की तरफ बढ़ा रुझान

छात्राओं को किडनैप करने की कोशिश, छात्राओं के विरोध करने पर भागे बदमाश

Jeewan Aadhar Editor Desk

अशोक तंवर ने काट दी आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई की टिकट!