हिसार

अमित शाह की रैली को लेकर भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल की एक बैठक आदमपुर अध्यक्ष पवन जैन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हिसार विभाग के प्रभारी अमन चोपड़ा, जिलाध्यक्ष अरुण दत्त शर्मा, महामंत्री संदीप गोयल व जिला उपाध्यक्ष रविंद्र रॉकी ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए अमन चोपड़ा व अरुणदत्त शर्मा ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जींद में होने वाली मोटरसाइकिल रैली एक एतिहासिक रैली होगी जिसमें प्रदेश भर से करीब एक लाख मोटरसाइकिल कार्यकर्ता अमित शाह का स्वागत करेंगे। अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिए हलके के प्रत्येक बूथ से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मोटरसाइकिल से रैली में पहुंचेंगे। बैठक में युवा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां व जिम्मेवारियां सौंपा गई। इस मौके पर महामंत्री सुभाष बोस, उपाध्यक्ष मंयक धमीजा, सचिव सुमित खदाव, रविंद्र नामदेव, मलकीत खटक, विनोद गोदारा, कुलदीप हिंदुस्तानी, छोटूराम पूनिया, चंद्रमोहन गोयल, पंकज लखेरा, अनिल कुमार, गुलाब, उमेद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना समय की मांग : कुलपति

सनातन धर्म की रक्षा के लिये कुर्बानी देने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता : योगेन्द्र शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

शोक समाचार : मुकेश कुमार गोयल सिवानी वाले का आकस्मिक निधन