हिसार

हिसार : नर्स, महिला अध्यापक, किसान, अधिकारी सहित 32 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में फूड ऐंड ड्रग डिपार्टमेंट का अधिकारी, जिंदल अस्पताल की स्टाफ नर्स, सेक्टर-14 के पांच लोगों सहित 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से दो मरीज दूसरे जिले के हैं।

अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 793 से बढ़कर 826 हो गया है। इसके बाद विभाग द्वारा इन सभी संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिये कोविड सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।

ये है संक्रमितों की हिस्ट्री
रिपोर्ट में 39 वर्षीय महिला अध्यापक संक्रमित मिली है, जो न्यू राजीव नगर की रहने वाली है। हांसी के बरवाला रोड स्थित तिकोना पार्क की रहने वाली 55 वर्षीय संक्रमित महिला घरेलू कामकाज करती है। संक्रमित महिला को तीन दिन से बुखार आ रहा था। महिला की जांच अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की सीबी नॉट मशीन से की गई, जिसमें वह संक्रमित मिली। सेक्टर 14 के रहने वाले एक ही परिवार के 22 व 25 वर्षीय दो युवक और 51 वर्षीय व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से संक्रमित मिले हैं, जो दुकान चलाते हैं। नारनौंद के धर्मखेड़ी गांव के रहने वाला 38 वर्षीय व्यक्ति जींद जिले में आरटीपीसीआर एंटीजन टेस्ट किट से संक्रमित मिला है, जो खेती करता है। फूड ऐंड ड्रग डिपार्टमेंट का अधिकारी पॉजिटिव मिला है, जो सेक्टर 14 का रहने वाला है। संक्रमित अधिकारी की ड्यूटी सिरसा स्वास्थ्य विभाग में लगी है, जो वहीं पर एंटीजन टेस्ट किट से जांच में संक्रमित मिला है।

प्रेम नगर वासी 43 वर्षीय व्यक्ति, सूर्य नगर की 52 वर्षीय महिला, अर्बन एस्टेट टू वासी 51 वर्षीय व्यक्ति, हांसी की तिकोना पार्क के 52 व 34 वर्षीय दो व्यक्ति, सिरसा रोड स्थित तेजा मार्केट का 55 वर्षीय व्यक्ति, मिंगनीखेड़ा गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, हांसी की जगदीश कॉलोनी का 45 वर्षीय व्यक्ति, इंदिरा कॉलोनी की 44 वर्षीय महिला, रावलवास गांव की 20 वर्षीय युवती, ऋषि नगर की 34 वर्षीय महिला, मिलगेट का 29 वर्षीय युवक, बरवाला का 24 वर्षीय युवक, तिलक बाजार की 47 वर्षीय महिला, शांति नगर नजदीकी रिक्शा फैक्टरी एरिया के मां-बेटा, उत्तम नगर का 37 वर्षीय युवक, जिंदल अस्पताल की स्टाफ नर्स, विवेक नगर की महिला और उसकी बेटी, सेक्टर 14 की 52 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवती, न्यू ऋषि नगर का 50 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 14 की 39 वर्षीय महिला और उसकी बेटी व बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चरखी दादरी की 68 वर्षीय और संगरूर का 72 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है।

Related posts

गुरुद्वारा टिकाना प्रबंधक कमेटी ने रोटरी प्रधान मोहित गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

लगातार चोरी व लूटपाट की घटनाओं से व्यापारी व आम जनता भयभीत : गर्ग

युवा मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी जवानों को श्रद्धांजलि, फूंका पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk