फतेहाबाद

पिस्तोल की नोंक पर लूट, बदमाशों को पैसे कम लगे तो घर से मंगवाएं 42 हजार रुपए

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)
शनिवार देर रात धांगड़ के पास एक व्यक्ति से पिस्तौल की नोंक पर 72 हजार रुपए की लूट होने का समाचार प्राप्त हुआ है। आरोप है कि बदमाशों ने 30 हजार रूपए पीड़ित व्यक्ति से लूटे, जबकि 42 हजार रुपए गन प्वाइंट पर उसके घर से मंगवाएं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जानकारी के मुताबिक,घटना हिसार के कैमरी रोड निवासी अशोक कुमार पुत्र मनोहर लाल सेठी के साथ हुई है। अशोक कुमार सेठी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कि शनिवार रात अपने ससुराल बिघड़ से वापिस हिसार जा रहा था । गांव धांगड के नजदीक दो बाइक सवार ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर उसने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकते ही एक युवक मेरे साथ बैठ गया और धांगड़ के बस अड्डा तक छोड़ने को कहा। धांगड़ बस अड्डे पर पहुंचे तो उस युवक ने पिस्तौल दिखाकर फतेहाबाद की तरफ चलने के लिए कहा और पैसे मांगे। इस पर उसने पैसे न होने की बात कहते हुए अपनी तलाशी दी। इस दौरान बाइक सवार युवक भी उनके पीछे लगातार रहा। तलाशाी के दौरान मेरे ATM को लेकर उसने 10000 और 20000 रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसने घर पर फोन करके पैसे मंगवाने को कहा। इस पर उसने फोन करके हिसार से 42हजार मंगवाकर दिए। 72000 रुपए मिलने के बाद वह मुझे रास्ते में छोड़कर चला गया। अशोक सेठी की शिकायत पर सदर पुलिस ने मुकदमा नंबर 38 के अंतर्गत धारा 323, 342, 365, 392 IPC व आर्म्स एक्ट तहत अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

धोखाधड़ी मामले में पकड़े गए युवक के पास मिला 2 किलो सोना व 67 लाख रुपए की नगदी

फतेहाबाद में तैयार ‘सफेद जहर’ बिकता हैं सिरसा में

घर में लगाए पौधे, कीमत करीब 6 लाख रुपए, पुलिस ने मारा छापा, मालिक हुआ फरार—जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk