फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
डेरा मुखी राम रहिम गुरमीत सिंह को दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंचकूला व सिरसा में हुई हिंसा को लेकर जांच करने के लिए एसआईटी फतेहाबाद पहुंची। टीम ने यहां पर मामले को लेकर जांच की। जांच देर शाम तक जारी थी। लेकिन मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना शहर थाना में दर्ज नहीं करवाई गई। इससे पहले फतेहाबाद से हिंसा मामले में तीन लोगों को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में डेरा मुखी गुरमीत सिंह को दोषी करार दिया गया था। इस दौरान वहां पर हिंसा हुई थी। सजा सुनाए जाने के दौरान सिरसा में भी हिंसा हुई। दोषी करार दिए जाने से पहले डेरे में हुई मीटिंगों में फतेहाबाद से भी कई कमेटी के सदस्य जुड़े हुए थे। जिन्हें एसआईटी ने नोटिस भी जारी किया था। मामले में पुलिस अब तक तीन लोगों को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें एमएसजी का सीइओ व डीएसपी रोड़ निवासी डेरा कमेटी के सदस्य को गिरफ्तार किया गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे एसआईटी की टीम इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में शहर थाना में पहुंची और यहां पर हाजिरी दर्ज करवाई।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे