फतेहाबाद

उपायुक्त ने जिलावासियों से की पीएम की अपील का समर्थन करने का आह्वान

नागरिक 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9.9 बजे तक अपने घरों की लाईटें बंद रखें

फतेहाबाद,
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता बहुत जरूरी है। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील का समर्थन करते हुए जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे भी इसका समर्थन करें और 5 अप्रैल (रविवार) की रात 9 बजे से 9:9 बजे के बीच स्वेच्छा से अपने घरों की लाइट बंद करें। सभी लोग रात 9 बजे अपने घरों की बालकनी अथवा छतों पर आकर दीये, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैशलाइट, टॉर्च आदि 9 मिनट तक जलायें। इस दौरान अपने-अपने घरों की सारी लाइट बंद कर दें और उसके बाद एक साथ दीपक-मोमबत्तियां आदि जलाकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दें। इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस अपील को लेकर कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जो विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ये आशंकाएं गलत हैं। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय बिजली ग्रिड मजबूत और स्थिर है और मांग में भिन्नता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। नागरिक 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.9 बजे तक अपने घरों में रोशनी बंद करें। घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखा, फ्रिज और एसी जैसे स्ट्रीट लाइट या उपकरणों को बंद करना जरूरी नहीं है। नागरिकों को केवल अपने घरों की रोशनी को बंद करना है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में रोशनी और अन्य सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिका सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि पर यह लागू नहीं होगा। इसके अलावा सभी स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट को चालू रखने की सलाह दी गई है।

Related posts

महिलाएं बोली—युवक कर रहा था छेड़खानी..युवक ने कहा, बिना मतलब पीटा और मोबाइल भी छीना

फ्यूचर मेकर : राधेश्याम को 29 को फतेहाबाद लेकर पहुंचेगी पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों को जनता से मधुर संबंध बनाने की दी नसीहत